शाहबाद: फरेदुआ उपरेटी में गंदगी और सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण #jansamasaya
Shahbad, Baran | Nov 9, 2025 जानकारी रविवार दोपहर 12 बजे मिली फरेदुआ उपरेटी के ग्रामीण गंदगी और सड़क की समस्या से परेशान हैं। आजादी के इतने सालों बाद भी यहां सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से सड़क निर्माण और गंदगी से निजात दिलाने की मांग उठाई है।