मढ़ौरा: मढ़ौरा विधायक ने हसनपुरा, नौतन व भावलपुर के बूथ कमिटी सदस्यों के साथ की बैठक
Marhaura, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार की दोपहर बारह बजे पुर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने हसनपुरा ,नौतन व भावलपुर के बुथ कमिटी के साथ बैठक किया और जरुरी बिन्दुओं पर चर्चा किये। इस दौरान विधायक ने कहा कि बुथ कमिटी के बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आगामी चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया और उनके सलाह को सहर्ष स्वीकार किया गया।