जलडेगा: जलडेगा और बांसजोर क्षेत्र की आदिवासी पंचायत में खुला आदि सेवा केंद्र, उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला गया
जलडेगा एवं बांसजोर के आदिवासी बहुल इलाकों में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया जलडेगा के लोमबोई पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान जुनास तोपनो द्वारा बुधवार को फीता काटकर किया,इस दौरान मुखिया शिशिर डांग द्वारा आदि सेवा केंद्र के कार्यों एवं उद्देश्य के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य मौजूद रहे।