गोराडीह: गोराडीह और नाथनगर के कुछ इलाकों में आज मेंटेनेंस के कारण बिजली कुछ घंटे के लिए बाधित रहेगी
गोराडीह और नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के कुछ इलाकों में आज मेंटेनेंस कार्यों को लेकर कुछ घंटे बिजली प्रभावित की गई नाथनगर रोड में कवर्ड वायर लगाने को लेकर पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली काटी गई थी वहीं गोराडीह में माछीपुर फीडर से जुड़े इलाकों में दिन के 11:00 से दोपहर 3:00 तक बिजली काटी गई है इस इलाके में विद्युत उपकरणों क