तुलसीपुर: नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र के किराना स्टोर में लगी भीषण आग, युवक और बच्चा झुलसे, हालत नाज़ुक
नगर पंचायत पचपेड़वा स्टेशन रोड स्थित एक किराना स्टोर में रविवार की रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने से पहले ही दुकान में मौजूद ज़ाकिर हुसैन और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के सीएचसी पचपेड़वा लाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा है।