आज बुधवार शाम 5 बजे जब मऊरानीपुर की तरफ जा रहा एक तेज रफ़्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया| जैसे ही वाहन NH-39 लुहारी टोल प्लाज़ा के करीब पहुंचा, बताया जा रहा है कि उसका ब्रेक फेल हो गया | अगले ही पल ट्रक सीधे टोल बूथ में घुस गया टोल बूथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा व मशीनें टूट कर बिखरी गई | टोल कर्मी बाल बाल बच गया है |