वारिसलीगंज: वारिसलीगंज विधानसभा से अनिता कुमारी ने 7616 वोट से अरुणा देवी को हराकर जीत हासिल की
वारिसलीगंज विधानसभा से अनिता कुमारी 7 हजार 616 वोट से विजय हुई है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी को पराजित की है। अनिता कुमारी को 97 हजार 493 वोट मिले, जबकि अरुणा देवी को 89 हजार 877 मत प्राप्त हुए हैं। बताते चले कि वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही और अंततः अनिता कुमारी की जीत हुई है।