मसूदा: ग्राम नयागांव में तीन मोटर चोरी की रिपोर्ट मसौदा पुलिस को दी गई
Masuda, Ajmer | Sep 16, 2025 नयागांव में तीन मोटरें चोरी, किसानों में रोष सतावड़िया। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। नयागांव (सतावड़िया) के तीन किसानों की मोटरें चोर चुरा ले गए। किसान कैलाशचंद पुत्र भूरालाल उपाध्याय, सांवर लाल पुत्र सुखदेव बैरवा तथा महादेव नाथ पुत्र हीरानाथ योगी के खेतों पर लगी मोटरों की चोरी होने का पता चलते हुए किसानो