सलूम्बर: सलूम्बर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का आयोजन
राजस्थान में मतदाता सूचियों के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR)-2026 का काम तेजी से जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, 5.46 करोड़ में से 5.33 करोड़ गणना प्रपत्र ECI-Net पर अपलोड हो चुके हैं, जो 97.5% उपलब्धि है। प्रदेश के 31,000 से अधिक बूथों, 4 जिलों (बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़) और 24 विधानसभा क्षेत्रों में 100% डिजिटाइजेशन पूरा किया