बीघापुर: दादामऊ के पास हाइवे पर केले से लदा लोडर पलटा, चालक को आ गई थी नींद
Bighapur, Unnao | Sep 21, 2025 उन्नाव- लालगंज हाईवे पर केला लादकर पिकअप फतेहपुर से शुक्लागंज की ओर जा रही थी। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि करीब 02 बजे चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी और आनंदी देवी मंदिर के पास पलट गई है। कोई जनहानि नहीं हुई आवागमन सुचारू रूप से चालू है गाड़ी में लोड केले सड़क पर इधर-उधर बिखर गए हैं। सूचना पर बीघापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची है।