कायमगंज: गांव रावतपट्टी में बिजली के तार से 2 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
थाना नवाबगंज के गांव रावतपट्टी में दीपावली के त्यौहार पर सोमवार शाम लगभग 7 बजे आलोक कुमार अपने परिवार के साथ घर सजा रहे थे।बाजार से लाई गई बिजली की झालर की जांच कर रहे थे।झालर की जांच के बाद परिवार के अन्य लोग छत पर मोमबत्ती लगाने चले गए।इसी दौरान आलोक कुमार का 2 वर्षीय पुत्र सत्यम नीचे कमरे में खेल रहा था।सत्यम ने जमीन पर रखी जल रही झालर के बल्ब को पकड़ लिया