बुलंदशहर: गुलावठी क्षेत्र के गांव कुशालपुर में पेड़ पर लटका मिला 30 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गांव में चल रही चर्चाओं के अनुसार, बीती रात्रि अनिल की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह घर से निकल गया। परिजनों ने पूरी रात भर उसकी तलाश की।