सनावद मे विहिप बजरंग दल के सनावद की प्रखंड बैठक आगामी दिनों मे बड़वाह ओर सनावद मे निकलने वाले भव्य शौर्य संचलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गायत्री पीठ मे रात्रि नव बजे आयोजित हुई।हिंदू संगठन के जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति मे आयोजित हुई बैठक मे 19 दिसंबर को बड़वाह एवं 26 दिसंबर को सनावद नगर मे भव्य रूप से निकलने वाले शौर्य संचलन की रूपरेखा बनाई गई।