सिवान: फतेहपुर गांव में पोखरा में स्नान करते समय छात्र की डूबने से मौत
Siwan, Siwan | Oct 19, 2025 सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार को स्नान करने गए किशोर की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फतेहपुर गांव के उदय साह का पुत्र आशिक कुमार साह फतेहपुर छठ स्थान पोखरा में रविवार चार बच्चों के साथ स्नान करने गया था. अन्य बच्चों ने बताया कि गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद वह डूब कर पानी पी लिया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी ख