भिंड नगर: NH-719 पर टेडी पुलिया के पास आयशर कैंटर ने बाइकों को मारी टक्कर, पाँच लोगों की मौत
दरअशल मंगलबार की रोज सुबह करीब 10 बजकर 40 मिंट पर एक बाइक पर सबार होकर भोला खान नामक युबक जा रहा था और दूसरी बाइक पर सुनील नामक युबक़,बबीता नामक महिला अंशू नामक किशोरी,छोटे नामक बालक जा रहा था तभी तेज़ रफ़्तार आ रही आयशर केंटर ने दोनों बाइको को टक्कर मार दी जिसकी बजह से दोनों बाइको पर सबार भोला खान नामक युबक सुनील नामक युबक़,बबीता नामक महिला अंशू नामक किशोरी,छोट