बरेली: बाड़ी में यादगार होगा दशहरा, रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का होगा दहन, तैयारियां जारी
Baraily, Raisen | Sep 29, 2025 बाड़ी। नगर में इस वर्ष दशहरा पर्व खास और यादगार बनने जा रहा है। विजयादशमी पर रावण के साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। आयोजन समिति हिंदू उत्सव समिति बाड़ी के अध्यक्ष जस्सी अटवाल के नेतृत्व में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।