इटावा: सदर कोतवाली के पास बने एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसा सांड, वीडियो हुआ वायरल
Etawah, Etawah | Sep 29, 2025 इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम के अंदर घुसा सांड का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,ac की हवा खाता सांड का वीडियो आया सामने, कैश निकालने वाले लोगों को हुई परेशानी। एक्सिस बैंक के एटीएम में नही दिखा कोई गार्ड,केश निकालने आने वाले लोग सांड देखकर घबराए,सदर कोतवाली पास का सोमवार शाम 5:00 का है मामला।