हाटपिपल्या: नगर परिषद हाटपिपल्या में नवागत सीएमओ सविता सोनी ने कार्यभार संभाला
नगर परिषद हाटपिपल्या में पदस्थ सीएमओ प्रमिला ठाकुर का स्थानांतरण भंवरासा होने पर शासन द्वारा नगर परिषद भंवरासा की सीएमओ का स्थानांतरण हाटपिपल्या किया गया,नवागत सीएमओ सविता सोनी ने आज नगर परिषद कार्यालय हाटपिपल्या पहुंच कर कार्यभार संभाला, इस दौरान नवागत सीएमओ का स्वागत किया गया !