जशपुर में बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती श्रद्धा, उत्साह और सादगी के साथ मनाई गई। जयंती कार्यक्रम की शुरुआत कदमटोली में बी.आर. निराला के निवास पर स्थापित जैतखाम में विधिवत ध्वज उत्तोलन के साथ हुई। जल संसाधन विभाग के एसडीओ एस. के. रात्रे ने ध्वज फहराया। गुरुवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर नारी शक्ति द्वारा पारंपरिक चौका आरती की गई।