भरनो: डाईरव जतरा को लेकर चबूतरा में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई
Bharno, Gumla | Sep 28, 2025 भरनो पंचायत अंतर्गत टंगराटोली के डाईर जतरा टांड स्थित चबूतरा में रविवार को ग्राम प्रधान तेतरा पहान की अध्यक्षता में आगामी डाईर जतरा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लगने वाले इस डाईर जतरा को हर साल की भांति इस साल भी धूम धाम से पारम्परिक रूप से लगाया जाएगा।