लालगंज: ढिंगवस गांव के पास आवारा मवेशी की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार
सोमवार रात्रि करीब 9:00 बजे ढिंगवस गांव निवासी बिलाल एक अपने साथी के साथ भगौवतीगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही वह घर से निकला गांव के करीब में ही आवारा मवेशी से उसकी टक्कर हो गई इसमें वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को भिजवाया। लालगंज ट्रामा सेंटर जहां पर चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का इलाज दिखा जारी।