ऊंचाहार: ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़छाड़, पुलिस को दी गई तहरीर
ऊँचाहार क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि, उसकी 18 वर्षीय बेटी बाबूगंज बाजार से खाद लेकर घर लौट रही थी, आरोप है कि कमोली नहर के पास पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे रोक लिया और झाड़ियों की तरफ खींचने लगे।शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गये।रविवार को सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।