गभाना: गभाना क्षेत्र में शादी समारोह में आए फौजी से की गई मारपीट, कार में तोड़फोड़ का आरोप
गभाना क्षेत्र में पचपेड़ा स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान फौजी के साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।हरियाणा के झज्जर जिले के खेड़ी सुल्तान निवासी फौजी नरवीर तंवर ने रविवार को गभाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि 27 नवंबर को वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गभाना पहुंचे थे।