मुसाबनी: मुसाबनी के लाल सुपाई सोरेन ने राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
मुसाबनी प्रखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुपाई सोरेन ने झारखंड का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। वे इस समय झारखंड राज्य बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तमिलनाडु में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। झारखंड की टीम अब तक खेले गए छह में से सभी छह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।