सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में इन दिनों अवैध पेड़ कटाई का खेल धड़ल्ले से जारी है। 30 KYD से 365 हैड जाने वाली रोड अब अवैध लकड़ी परिवहन की मुख्य सड़क बन चुकी है, जहां से प्रतिदिन अवैध लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ते नजर आ रहे हैं। ये भरे हुए लकड़ी के रेहड़े दरअसल लकड़ी के आरों पर कटाई के लिए जाते है।