कटंगी: विकासखंड कटंगी में भारत उल्लास नवभारत परीक्षा का आयोजन किया गया
केन्द्र सरकार के शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय बालाघाट सहित विकासखंड कटंगी के तमाम शासकीय शालाओं में किया गया। नवसाक्षर परीक्षा में विकासखंड कटंगी के 2168 नवसाक्षरों ने उत्साह से भाग लिया. परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हुई।