डिडौली पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की तलाश काफी समय से की जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर सफल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया।