भटवाड़ी: एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने गांव-गांव जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी
थाना कोतवाली, मनेरी, थाना धरासू, पुरोला और हर्षिल पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा का भरोसा दिया। मदद अथवा सहयोग के लिए डायल 112 संपर्क करने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर जानकारी देने की अपील की।