रामगढ़/ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत की सहेजना विद्यालय के समीप मंगलवार 6:00 पीएम को दुमका से हंसडीहा की ओर जा रहे फॉर्च्यून तेल से लोड ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया ट्रक पलटते ही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष के फॉर्च्यून तेल लुटने की होड़ लग गई।मौके पर पेट्रोलिंग पुलिस ने फरचून तेल लुट रहे लोगों को खदेडा।