बानो: टोनिया और खिजुरबहार के बीच दिखा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों ने खदेड़ने का प्रयास किया
Bano, Simdega | Oct 20, 2025 बानो और जलडेगा प्रखण्ड क्षेत्र के सीमान देव नदी के पास टोनिया और खिजुरबहार के बीच हाथियों का झुण्ड देखें जाने की सुचना मिल रही है,हाथियों का संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें खदेड़ने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। कुछ देर बाद जलडेगा प्रखण्ड के तिलमिंगबेड़ा, अनाई, टोनिया, टाटी या बानो प्रखण्ड के गेनमेर ,चंदसाय, टेम्ब्रो, कांटा या टोनिया की ओर जान।