मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा तहसील केअंतर्गत उदयपुर नगर परिषद में मां नर्मदा पुराण कथा का आयोजन चल रहा था जिसका समापन आज गुरुवार के दिन हुआ है उदयपुरा एवं आसपास क्षेत्र के भक्त बड़ी संख्यामें मौजूद रहे महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग सभी ने मां नर्मदा महापुराण कथा को सुना महा आरती की गई प्रसादी भंडारा काआयोजन हुआ हमने गुरुवार शाम को जानकारी ली।