पथरगामा: छोटी कल्याणी ग्राम में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला थाने में दर्ज
मंगलवार को 12 बजे दिन में पथरगामा थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी ग्राम में पारिवारिक विवाद को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट हुई थाना में किरानी देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए गए लिखित आवेदन में किरानी देवी ने कही है कि मीना देवी राजकुमार मांझी एवं सदानंद माझी मेरे घर में प्रवेश कर मेरे साथ गली गलौज करते हुए मारपीट किया है।