परसा: पुलिस ने ब्रह्मपुर से एक कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Parsa, Saran | Sep 24, 2025 छपरा सदर अनुमडल अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मे छापेमारी कर एक कोर्ट वारंटी को बुधवार के दोपहर 1 बजे गिरफ्तार कर भेजा जेल. गिरफ्तार कोर्ट वारंटी परसा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी झमन राय बताया जाता है.