मधेपुरा: मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार और छह शराब पीते पकड़े गए
मधेपुरा मद्यनिषेध विभाग ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कोठी टोला रेलवे ढाला के पास छापामारी कर साइकिल पर लदी 4 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की। मौके से संजय कुमार मेहता और विशेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।