बूंदी: पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर पर बज रहे देसी गाने पर थिरके विदेशी पर्यटक, हर कोई देखकर रह गया दंग
Bundi, Bundi | Nov 20, 2025 बूंदी में पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में बज रहे 'चुनरी-चुनरी' गाने पर कुछ विदेशी पर्यटक झूमने लगे। पर्यटकों को इस तरह झूमते देखकर किसान ने भी ट्रैक्टर आगे बढ़ाने के बजाय पूरा गाना बजने दिया। इसके बाद विदेशी पर्यटक देसी गाने पर जमकर थिरके यह सब देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और वीडियो बनाने लगे जो वीडियो देखते हैं देखते सोशल मीडिया पर पूरे राजस्थान में वायरल