ग्वालियर गिर्द: केंद्रीय मंत्री सिंधिया और डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का जायजा लिया, जनवरी तक दोनों गेट होंगे पूरे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार शाम को रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद थे। सिंधिया ने कहा कि रेलवे स्टेशन को एकदम आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है जनवरी तक इसके दोनों द्वारा बनकर पूरे हो जाएंगे।