जोधपुर: घंटाघर कपड़ा मार्केट में दुकान की छत पर लगी आग, स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से पाया गया आग पर काबू
घण्टाघर कपड़ा मार्किट में सोमवार रात एक बजे दुकान के ऊपर छत पर आग लग गई, स्थानीय लोगो की सक्रियता से आग ज्यादा नहीं फैली तों वही आग को समय रहते बुझा दिया गया अन्यथा आग से बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय निवासियों ने मंगलवार सुबह 11बजे बताया कि आग लगते ही स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए और आसपास की जगह से पानी से फायर ब्रिगेड आने से पहले आग पर काबू पा लिया।