श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान द्वारा वस्त्र संग्रहण एवं वितरण अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में आठ गांवों में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए। संस्था कार्यकर्ताओं ने राजपुरा, दलपुरा, नयाखेड़ा, मानपुरा भाटखेड़ी, कटाई महादेव, करमदियाखेड़ी, बोरड़ी व सरपीपली तथा पुला मंगरा में वस्त्र वितरित किए गए हैं।