सारंगढ़ में खदान जनसुनवाई रोकने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को 12 बजे ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पांच गांवों — धौराभाठा, सरसरा, जोगनीपाली, कपिसदा ब, और लालाधुर्वा — में खदान स्थापना हेतु प्रस्तावित 24 सितम्बर की जनसुनवाई के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर दफ्तर पहुंचे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कृषि भूमि पर खदान बसाने से उनकी आजीविका प्रभावित होगी।