भूपालसागर: गांव बड़वाई में सड़क पर अचानक आए कुत्ते के कारण 2 भाइयों की बाइकें टकराईं, महिलाएं घायल, मासूम बाल-बाल बचे
ग्रामीणों ने बुधवार शाम 7 बजे बताया कि भूपालसागर के बड़वाई गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर अचानक आए कुत्ते से बचने के प्रयास में 2 भाइयों की बाइकें आपस में टकरा गईं। मोहन अपनी पत्नी रजनी और बहन संगीता को लेकर जा रहा था, जबकि पीछे उसके भाई अशोक की बाइक पर पत्नी रचना और दो मासूम सवार थे। ब्रेक लगाते ही मोहन की बाइक की चेन उतर गई और पीछे से आई बाइक टक