पीपलदा: तलाव गांव में चल रही भागवत कथा, कलयुग के प्राणियों के पापों का हनन करने का उत्तम साधन, उमड़ी भीड़
Pipalda, Kota | Nov 9, 2025 जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के तलाव गांव में चल रही भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पंडित प्रेमनारायण ने रविवार दोपहर 3 बजे आये लोगो से कहा कि इस कलयुग में भागवत कथा प्राणियों के पाप हनन करने का उत्तम साधन है उसके लिए सभी को भागवत कथा का अध्ययन करना चाहिए पंडित प्रेम नारायण ने कहा कि बुराई छोड़कर हरि का गुणगान करना और ईश्वर पर भरोसा करना मनुष्य क