शुजालपुर: शुजालपुर में चोरों के हौसले बुलंद, सूने मकान से लाखों का माल लेकर हुए फरार
शुजालपुर में चोरों के हौसले बुलंद, मोका पाकर सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल लेकर हुए रफू चक्कर शुजालपुर मंडी क्षेत्र के कमलिया बायपास पर बनी सहगल हाईटेक सिटी मे बिति रात को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर सुनने मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल लेकर रफू चक्कर हुए, कॉलोनी निवासी फरियादी आशीष पाटीदार पिता दयाराम पाटीदार .