दुर्गावती: खजुरा पड़ाव सरैया में धूमधाम से मनाया गया हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स, हजारों लोगों ने चादरपोशी कर मांगी दुआ
दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खजुरा पड़ाव सरैया में सोमवार की रात्रि 10 बजे धूमधाम से हजरत अंजान शहीद बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चैन की मांगी गई ।