रीवा शहर से होकर गुजर रहे चलते हुए लोडर पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान वाहन चालक ने चलते वाहन से कूदकर जहां अपनी जान बचाई वहीं देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार की आज तड़के चौराहाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुड़ा आईटीआई के ठीक सामने हुई है।