फतुहा: फतुहा आरपीएफ ने जटडुमरी स्टेशन व सरथूआ गांव में ट्रेन सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
Fatwah, Patna | Nov 17, 2025 फतुहा आरपीएफ ने तोप व सरथुआ गांव में ट्रेन सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है। ट्रेन पर पत्थर बाजी न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है। अनावश्यक रूप से रेलवे ट्रैक पार न करने तथा मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास न चराने को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया है। ट्रेन के चेन पुलिंग न करने तथा चलती ट्रेन मे न चढ़ने व उतारने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया है।