धनबाद/केंदुआडीह: सीएसआईएमएफआर धनबाद में 53वीं शांति स्वरूप भटनागर स्मृति इंडोर टूर्नामेंट का उद्घाटन
सीएसआईएमएफआर धनबाद में 53वीं शांति स्वरूप भटनागर स्मृति इंडोर टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। देशभर की सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के 83 वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट 7 नवंबर तक चलेगा। मुख्य अतिथि बिगन सोय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।