कोतमा: कोतमा महाविद्यालय में अव्यवस्था से नाराज़ छात्रों का प्रदर्शन, प्रिंसिपल के लापता होने के पोस्टर लगाए
Kotma, Anuppur | Sep 22, 2025 सोमवार 3 बजे शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा में अव्यवस्था के विरोध में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्जकराया। इसके साथ ही प्रिंसिपल के लापता होने के पोस्टर महाविद्यालय परिसर में लगाए। आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि पढ़ाई नहीं हो रही,पानी की व्यवस्था नहीं है और स्टाफ का रवैया भी ठीक नहीं है।