आलापुर: खण्डित प्रतिमा से आक्रोश के बीच बसपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप से मिझौड़ा में स्थापित हुई बाबा साहब की नई प्रतिमा
अंबेडकरनगर जिले के मिझौड़ा मे अराजकतत्वों द्वारा की गई बाबा साहब की छतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा बसपा नेताओं के विरोध और दबाव पर प्रशासन की देखरेख पर सोमवार दोपहर 12 बजे स्थापित कर दी गयी। बसपा जिला अध्यक्ष सुनील सावंत अपने तमाम पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे थे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराते हुए अधिकारियों से बात की थी।