कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगों का एक नया तरीका सामने आया है, जहां खुद को प्रभारी निरीक्षक बताकर नाबालिग लड़की की बरामदगी के नाम पर 16 हजार रुपये की ठगी का प्रयास किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी नत्थू लाल ने पुलिस को दी तहरीर दिया था।