सागर नगर: BJP ने पार्षद नईम खान को दिया नोटिस, युवती ने बंधक बनाकर मारपीट और निकाह का दवाब डालने का लगाया आरोप
कैंट थाना अंतर्गत बीती दिनों एक युवती ने लाजपतपुरा वार्ड भाजपा पार्षद नईम खान पर बंधक बनाकर मारपीट करने और निकाह करने दवाब डालने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसकी शिकायत युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की थी। मामला सामने आने के बाद अब भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सोमवार शाम 5:00 पार्षद नईम खान को पूरे मामले में स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।